योग गुरु बाबा रामदेव ने झारखंड सरकार से मिलाया हाथ, सैकडों युवाओं को मिलेगा रोजगार
पतंजलि आयुर्वेद अपने Organic Products की मार्केटिंग के लिए झारखंड सरकार के साथ करार करेगी. पतंजलि आयुर्वेद झारखंड में ऑर्गेनिक उत्पादों जैसे शहद, गेहूं, चावल और सब्जी को बाजार में बेचेगी. ये घोषणा ”वैश्चिक कृषि और खाद्य शिखर सम्मेलन” में राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने की.
रांची: पतंजलि आयुर्वेद अपने जैविक उत्पाद (Organic Products) की मार्केटिंग के लिए झारखंड (Jharkhand) सरकार के साथ करार करेगी. पतंजलि आयुर्वेद (Ayurveda) झारखंड में ऑर्गेनिक उत्पादों जैसे शहद, गेहूं, चावल और सब्जी को बाजार में बेचेगी. ये घोषणा ”वैश्चिक कृषि और खाद्य शिखर सम्मेलन” में राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास (Raghubar Das) ने की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस संबंध में पतंजलि आयुर्वेद के साथ एमओयू (Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर करेगी.
मुख्यमंत्री रघुबर दास के मुताबिक, राज्य में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सभी 24 जिलों में ऑर्गेनिक क्लस्टर स्थापित किए हैं. इन उत्पादों को ‘झारखंड जैविक’ के ब्रांड के तहत बेचा जाएगा. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य में शहद प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए पतंजलि आयुर्वेद के साथ एक और करार किया जाएगा.
वहीं इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि (Patanjali) आयुर्वेद राज्य में ऑर्गेनिक खेती के जरिए उत्पादित शहद, गेहूं, चावल, दाल, सब्जियों और अन्य उत्पादों को खरीदेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में कृषि क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनने की क्षमता है. पतंजलि अब राज्य सरकार के साथ किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम करेगी.
बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद कई खाद्य और सौंदर्य उत्पादों को बेचती है. इन उत्पादों में हर्बल आयुर्वेद, प्राकृतिक शुद्ध उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, पर्सनल केयर, पशु आहार, जैविक खाद, डेयरी उत्पाद, फ्रोजन सब्जियां और बोतलबंद पानी शामिल हैं. पतंजलि ने पिछले वित्तीय वर्ष में 12,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है. पतंजलि ने पूरे देश में अपने रिटेल आउटलेट के जरिए हजारों करोड़ रुपये के उत्पाद बेचे हैं.