नई दिल्ली: विप्रो के सीईओ और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) (Information Technology) क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी एवं समाजसेवी अजीम प्रेमजी (Azim Premji) को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक का सम्मान (France's Highest Civilian Award) मिलने जा रहा है. खबरों के मुताबिक, उन्हें इसी महीने के आखीर में फ्रांस के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डी ला लीजन डी ऑनर’ से नवाजा जाएगा. इस संदर्भ में पहले आए एक बयान में कहा गया था कि भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्सांद्र जीगलर अजीम प्रेमजी को यह सम्मान देंगे.
बताया जा रहा है कि उन्हें यह सम्मान भारत में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी उद्योग को विकसित करने, फ्रांस में आर्थिक दखल देने व कारोबारी रिश्ते के साथ-साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व यूनिवर्सिटी के जरिए एक समाजसेवी के तौर पर समाज में अहम योगदान देने के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है.
बता दें कि प्रेमजी से पहले इस सम्मान को पाने वाले भारतीयों में बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का नाम शामिल है. यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी FORBES की लिस्ट में लगातार 11वें साल सबसे अमीर भारतीय, जानिए कितनी हैं इनकी कमाई
गौरतलब है कि बेंगलुरु टेक समिट में हिस्सा लेने के लिए जीगलर आगामी 28-29 नवंबर को बेंगलुरु में रहेंगे और उन्हें यह सम्मान देंगे. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि आईटी कारोबारी एवं समाजसेवी अजीम प्रेमजी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक का सम्मान देना उनके लिए बेहद खुशी की बात है.