प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना: अस्पताल में भर्ती होनेवालों की संख्या 3 महीने में हुई दोगुनी, नैशनल हेल्थ एजेंसी ने जारी किए आंकड़े
गाजीपुर में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या पिछले तीन महीने में दो गुना ज्यादा बढ़ गई है. नैशनल हेल्थ एजेंसी (National Health Agency) ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. जिसके मुताबिक़ 897 करोड़ रुपये में से 77 प्रतिशत ऐंजियोप्लास्टी (Angioplasty), जॉइंट और वाल्व रिप्लेसमेंट ( Joint and valve Replacement) में भर्ती होनेवाले मरीजों पर खर्च हुए हैं.

यह स्कीम 23 सितंबर को शुरू हुई थी, जिसके तहत अब तक 6.73 लाख लोग अपना इलाज करा चुके हैं. अक्टूबर में लोगो के भर्ती होने की संख्या करीब 2000- 5000 हजार थी. और अब यह संख्या बढ़कर 10000 प्रतिदिन हो गई है. अक्टूबर से अब तक भर्ती होने वालों की संख्या में 47 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है.

यह भी पढ़ें: मिशन 2019: कांग्रेस की किसान कर्जमाफी से भी बड़ी है पीएम मोदी की ये स्कीम, हर महीने खाते में आएंगे इतने पैसे

यूपी, बिहार और झारखंड में स्वास्थ सेवाएं ज्यादा अच्छी नही हैं इसके बावजूद भर्ती होने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. यूपी से अस्पताल में भर्ती होनेवालों की संख्या पिछले एक महीने में 70 प्रतिशत बढ़ी है, तो वहीं झारखंड में 67 प्रतिशत और बिहार में 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है.

प्राइवेट अस्पातालों में इलाज महंगा होने के कारण छोटे तबके के लोग इलाज नहीं करा पाते थे. लेकिन आयुष्मान भारत योजना की वजह से सामान्य इलाज और डेंटल सर्जरी की संख्या में भी लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है. आयुष्मान भारत के डेप्युटी चीफ एक्जेक्युटिव दिनेश आरोरा ने बताया कि इस बारे में जागरूकता फैलाने के कारण लोगों ने आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठाया.