Ayodhya Verdict: तेजस्वी यादव ने फैसले का किया स्वागत, कहा- अब स्कूल, कॉलेज और रोजगार पर फोकस करना चाहिए
उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या विवाद मामले पर फैसला आने के बाद बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपना विचार रखा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सहृदय सम्मान.
Ayodhya Verdict: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) द्वारा अयोध्या विवाद मामले पर फैसला आने के बाद बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपना विचार रखा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सहृदय सम्मान. देश का प्रत्येक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च हमारा ही है. कुछ भी और कोई भी पराया नहीं है. सब अपने है.' तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, 'अब राजनीतिक दलों का ध्यान अच्छे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनाने एवं युवाओं को रोजगार दिलाने पर होना चाहिए.'
बता दें कि तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्पष्ट और एकमत से लिया गया फैसला बताते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए. इससे सदभावना का वातावरण बनेगा. यह भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: ऐतिहासिक फैसले का बाबा रामदेव ने किया स्वागत, कहा- हिंदू भाइयों को मस्जिद निर्माण में भी मदद करनी चाहिए
उन्होंने कहा, "जो भी आज सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है, वह स्पष्ट फैसला है, एकमत से फैसला है. अदालत ने सारी बातें कहीं हैं. उन्होंने कुछ सरकार को जिम्मेदारी दी है. इस फैसले को हर पक्ष को सुनने के बाद हम सबको, पूरे देश को, लोगों को अच्छी तरह, सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए. आगे इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. यह मेरा व्यक्तिगत रूप से सभी लोगों से आग्रह है."