Ayodhya Verdict: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले स्वरा भास्कर ने किया ऐसा ट्वीट, जमकर हुईं ट्रोल
मजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट सुबह 10.30 बजे अपना फैसला सुनाएगी. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर ऐसा ट्वीट किया है जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
Ayodhya Case Supreme Court Verdict: रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद (Ram Janmabhoomi-Babri Masjid Land Dispute Case) को लेकर बीते कई वर्षों से चले आ रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज अपना फैसला सुनाएगी. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने सोशल मीडिया पर ऐसा ट्वीट किया है जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. आज सुबह 10.30 बजे तक सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी और ऐसे में स्वरा ने ट्विटर पर अपने ट्वीट से जाने-अनजाने में एक बार फिर ट्रोल्स को न्योता दे दिया. ये भी पढ़ें: अयोध्या मामला: SC की 5 जजों की बेंच आज 10.30 बजे सुनाएगी फैसला, व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर पैनी नजर- देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
स्वरा ने ट्विटर पर केवल इतना लिखा, "रघुपति राघव राजा राम.. सब को सन्मति दे भगवान।" स्वरा जिन्हें एक्सट्रीम लेफ्टिस्ट विचारधारा वाली महिला के रूप में देखा जाता है, उनके इस ट्वीट को पढ़कर लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ाना शुरू कर दी और उन्हें ट्रोल करने लगे.
ऐसा पहली बार नहीं है जब स्वरा को इस तरह से ट्रोल होना पड़ा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी उन्हें खूब टारगेट किया गया था. स्वरा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि चुनाव के दौरान प्रचार करके उन्हें काम का काफी नुक्सान हुआ है.
लोगों ने ये ट्वीट्स करके किया स्वरा भास्कर को ट्रोल-
ये भी पढ़ें: Ayodhya Verdict: अयोध्या केस में शनिवार को आएगा फैसला, उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 9-11 नंवबर तक रहेंगे बंद. बात करें अयोध्या विवाद की तो इसे लेकर देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत कई जगहों पर स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं और साथ ही सभी सेंसिटिव इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सरकार ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.