अयोध्या में फिर होगा भव्य उत्सव, PM मोदी राम मंदिर के शिखर पर फहराएंगे 22 फीट का धर्म ध्वज

अयोध्या राम मंदिर में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर 22 फीट का विशाल झंडा फहराएंगे. यह समारोह राम मंदिर निर्माण के पूरा होने का प्रतीक है, जिसमें 10,000 मेहमानों के आने की उम्मीद है.

Photo : X

अयोध्या में एक बार फिर से बड़े जश्न की तैयारी हो रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मंदिर के शिखर पर झंडा फहराने (ध्वजारोहण) का कार्यक्रम होने जा रहा है. यह कार्यक्रम 25 नवंबर को होगा और यह भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह जितना ही भव्य होने वाला है. इस कार्यक्रम के साथ ही राम मंदिर के निर्माण का काम पूरा माना जाएगा.

पीएम मोदी और मोहन भागवत होंगे मुख्य अतिथि

इस बड़े मौके के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत होंगे. दोनों मिलकर राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर ध्वज फहराएंगे. इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या में बीजेपी के कई बड़े नेता भी इकट्ठा होंगे.

कैसा होगा यह विशाल ध्वज?

तेज आंधी-तूफान भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा

इस झंडे और इसके खंभे (ध्वज-स्तंभ) को बहुत खास तरीके से बनाया गया है.

5 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम, 10,000 मेहमान आएंगे

यह पूरा समारोह 5 दिनों तक चलेगा, जो 21 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर को ध्वजारोहण के साथ खत्म होगा. राम मंदिर ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम के लिए मेहमानों की लिस्ट भी 8,000 से बढ़ाकर 10,000 कर दी है.

सिर्फ मुख्य राम मंदिर ही नहीं, बल्कि मंदिर परिसर में बने 7 और मंदिरों पर भी झंडे फहराए जाएंगे. इनमें भगवान शिव, गणेश, सूर्य, हनुमान, माता भगवती, माता अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर शामिल हैं. इन सभी 8 मंदिरों में खास पूजा-पाठ और हवन किए जाएंगे, जिन्हें अयोध्या और काशी के बड़े आचार्य संपन्न कराएंगे.

पीएम मोदी के और भी हैं कई कार्यक्रम

इस दौरे पर पीएम मोदी अयोध्या में झंडा फहराने के अलावा और भी कई कामों में हिस्सा लेंगे.

Share Now

\