Ayodhya Deepotsav Live Streaming on Doordarshan: सीएम योगी के हाथों अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का होगा शुभारंभ,  जलाए जाएंगे 5.51 लाख दीये, दूरदर्शन पर देखें लाइव
अयोध्या में दीपोत्सव (Photo Credits: PTI)

Ayodhya Deepotsav: दिवाली के मौके पर दीपोत्सव को लेकर अयोध्या नगरी नई नवेली दुलहन की तरह सज-धजकर हो गई हैं. शहर के मुख्य द्वार से लेकर सरयू नदी और राम की पैड़ी तक रंग-बिरंगी रोशनी से अब से कुछ समय बाद जगमगा उठेंगे. जिसकी रोशनी चारों तरफ देखने को मिलेगी. दीपोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के हाथों होगा. वहीं कोरोना संकट के बीच देश के कोने- कोने से लोग दीपोत्सव  कार्यक्रम  को देख सकें दूरदर्शन (Doordarshan) पर लाइव भी किया जायेगा.

कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचने के बाद रामलला के दरबार में पहला दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे. वहीं इस बार अयोध्या का दीपोत्सव कार्यक्रम पिछले साल जो 4 लाख से अधिक दीये जलाये गए थे. इस बार उस रिकॉर्ड  को तोड़ते हुए 5.51 लाख दीये प्रज्जवलित दीये जलाये जाएंगे. जिनकी तैयारी पिछले एक हफ्ते से चल रही थी. यह भी पढ़े: Ayodhya Deepotsav Celebrations 2020: अयोध्या में चौथे दीपोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर, 5 लाख से ज्यादा दीये रामजन्म भूमि को करेंगे रोशन   

यहां देखें लाइव:

वहीं सुरक्षा को लेकर अयोधय के डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि "हम बुधवार से किसी भी बाहरी व्यक्ति को अयोध्या में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से अयोध्या में चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं. शहर के सभी प्रवेश स्थलों और सरयू नदी मार्ग पर कड़ी सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा पास के दीपोत्सव के लिए किसी को भी कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.