Ayodhya Case Verdict Supreme Court: लंबे समय से चल रहे अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस फैसले में विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास को देने का फैसला किया है. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का स्वागत किया है. आज फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, अनुपम खेर, फरहान अख्तर समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर लिखकर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त की है. ये भी पढ़ें: Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला, विवादित स्थल पर बनेगा राम मंदिर, मुस्लिम पक्ष को अलग से जमीन
इसी के साथ इन्होंने अपने फॉलोअर्स से विनंती करते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले पर पूरी तरह से शांति बनाए रखें और इसका सम्मान करें. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर.
मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar): अयोध्या केस में माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. आखिरकार बरसों से अटका हुआ ये मुद्दा अब सुलझ जाएगा.
Welcome the fair verdict over the #AyodhyaCase by Hon. Supreme Court. Finally the long pending issue will be resolved now. 🙏
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 9, 2019
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar): सभी से निवेदन है, कृपया करके अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आदर करें. इसे प्रेमपूर्वक स्वीकार करें भले ही ये आपके पक्ष में हो या न हो. हमारे देश को इसके लिए एक साथ आगे बढ़ना है. जय हिंद."
Humble request to all concerned , please respect the Supreme Court verdict on #AyodhyaCase today. Accept it with grace if it goes for you or against you. Our country needs to move on from this as one people. Jai Hind.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 9, 2019
अनुपम खेर (Anupam Kher): अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम। सबको सम्मति दे भगवान। 🙏
अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम। सबको सम्मति दे भगवान। 🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 9, 2019
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi): मेरे प्यारे भारतवासियों, कृपया करके अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. हम सभी को उभरकर एक साथ एक देश के रूप में आगे बढ़ना है.
My dear Indians, please respect the Supreme Court verdict on #AyodhyaCase today. We all need to heal together and move on from this as one nation !! 🇮🇳
— Huma Qureshi (@humasqureshi) November 9, 2019
कोएना मित्रा (Koena Mitra) : क्या फैसला है. #राममंदिर धन्यवाद नरेंद मोदी जी.
What a verdict! #RamMandir
Thank you Shri @narendramodi ji. #AYODHYAVERDICT pic.twitter.com/46ZXt2TSPt
— Koena Mitra (@koenamitra) November 9, 2019
कुणाल कपूर (Kunal Kapoor): ये वक्त है शांति का और एक ठीक होने का. आओ एक दूसरे के साथ संयम रखकर एक सशक्त भारत बनाएं.
This is a time for peace and healing. Let's be sensitive to each other and build a more inclusive and unified India 🇮🇳 #AYODHYAVERDICT
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) November 9, 2019
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में विवादित जमीन पर मंदिर बनाने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में 5 एकड़ की जमीन देने का आदेश कोर्ट ने सुनाया है.