Maharashtra: दिवाली पर न जलाएं पटाखे, भीड़ से रहें दूर- ठाकरे सरकार ने जनता से की अपील
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने बुधवार को दिवाली (Diwali) के लिए नई गाइडलाइंस जारी की. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने आम जनता से अपील की है कि दिवाली पर पटाखे न चलाएं. सरकार ने ध्वनि और वायु प्रदूषण से बचने के लिए पटाखों के उपयोग से बचने के लिए कहा है. इस संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. उद्धव सरकार ने जनता से कोरोना के दिशा निर्देश मानते हुए दिवाली मनाने का आग्रह किया है. Maharashtra: कोरोना के केस हुए कम हुए तो अधिक लापरवाह हुए लोग, 70 लाख लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज.

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिवाली पर पटाखे न चलाएं और सिर्फ दीप जलाकर ही दिवाली मनाएं. राज्य सरकार ने जनता से दिवाली की खरीदारी के दौरान बाजारों में ज्यादा भीड़ नहीं करने तथा कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.

सरकार ने गाइडलाइंस में कहा, दीपावली के दौरान दुकानों और गलियों में भीड़भाड़ रहती है, नागरिकों को यथासंभव भीड़भाड़ से बचना चाहिए. खासकर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि नागरिकों के बड़े समारोहों पर प्रतिबंध बनाए रखा जाना चाहिए. राज्य सरकार ने त्योहार के दौरान नागरिकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा है.

इससे पहले दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिवाली के दौरान दिल्ली में पटाखे चलाने पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. दिल्ली और पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र ने भी राज्य की जनता से पटाखे नहीं चलाने की अपील की है.