अजहरुद्दीन के खिलाफ ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी का मामला कराया दर्ज, पूर्व कप्तान ने मामले को बताया झूठा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट से 20 लाख धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत तीन लोगों पर यह मामला औरंगाबाद (Aurangabad) के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. मामला 'दानिश टूर एंड ट्रैवल्स' के मालिक शहाब वाई. मुहम्मद ने दर्ज कराया गया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन के आलावा यह मामला मुजीब खान, सुधीश अविक्कल का नाम शमिल है. वहीं अपने उपर लगे आरोपों का मोहम्मद अजहरुद्दीन खंडन किया है, उन्होंने कहा यह आरोप बेबुनियाद है. मैनें अपने कानूनी सलाहकार से इस मसले पर चर्चा किया है. हम जल्दी ही लीगल एक्शन लेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट से 20 लाख धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत तीन लोगों पर यह मामला औरंगाबाद (Aurangabad) के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. मामला 'दानिश टूर एंड ट्रैवल्स' के मालिक शहाब वाई. मुहम्मद ने दर्ज कराया गया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन के आलावा यह मामला मुजीब खान, सुधीश अविक्कल का नाम शमिल है. वहीं अपने उपर लगे आरोपों का मोहम्मद अजहरुद्दीन खंडन किया है, उन्होंने कहा यह आरोप बेबुनियाद है. मैनें अपने कानूनी सलाहकार से इस मसले पर चर्चा किया है. हम जल्दी ही लीगल एक्शन लेंगे.
बता दें कि ट्रेवल एजेंसी के मालिक का आरोप है कि उनके यहां से 12 नवंबर, 2019 के बीच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विदेश यात्रा के टिकट बुक करवाए थे. जिसमें कई विदेशी शहरों के लिए टिकट थे और बाद में रद्द भी किए गए थे. इसमें सुधीश अविक्कल भी शामिल थे. बकाया राशी न मिलने पर उन्होंने यह फैसला लिया. मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ मामल दर्ज करवाने वाले शादाब जेट एयरवेज के पूर्व एक्जीक्यूटिव भी हैं जो फिलहाल बंद हो गई है. फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
गौरतलब हो कि अजहरुद्दीन भारतीय क्रिक्रेट टीम के पूर्व कप्तान हैं। 2000 में मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद उनका क्रिक्रेट करियर अचानक समाप्त हो गया और बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट ने 2012 में उनपर आजीवन प्रतिबंध को अवैध घोषित कर दिया. अजहरुद्दीन 2009 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गये थे. उसी साल वह पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने 2014 में राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन वह पराजित हुए थे.