दिव्यांग को पीटने का मामला: बीजेपी नेता पर हत्या की कोशिश और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल से बीजेपी नेता मोहम्मद मिया (Mohammad Miya) द्वारा दिव्यांग से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश और एससी-एसटी (SC-ST) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल से बीजेपी नेता मोहम्मद मिया (Mohammad Miya) द्वारा दिव्यांग से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश और एससी-एसटी (SC-ST) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस शिकायत को पुलिस ने पीड़ित दिव्यांग के शिकायत के बाद दर्ज किया है. पुलिस की तरह से ऐसा कहा जा रहा कि पीड़ित के शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके निवास स्थान के लिए निकला चुकी है. आरोपी को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
इस घटना को लेकर संभल सीओ (Circle officer) सुदेश कुमार का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मोहम्मद मिया द्वारा पीड़ित मुकेश नाम के एक दिव्यांग को पीटे जाने का मामला हमारे सामने आया था. पीड़ित के शिकायत के बाद इस मामले में कल रात मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का विरोध हो रहा है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: दिव्यांग ने कहा अखिलेश यादव को वोट दूंगा, BJP नेता ने मुंह में घुसेड़ दिया डंडा, फिर दी सफाई
क्या है पूरा मामला
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता जिनका नाम मोहम्मद मिया है. उनका एक वीडियो का एक दिव्यांग युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. दिव्यांग युवक सड़क पर घूमते हुए उत्तर प्रदेश पूर्व सीएम अखिलेश यादव को वोट देने को कह रहा था, जिस पर बीजेपी नेता मोहम्मद मिया ने डंडे से युवक का मुंह बंद करते हुए दिखाई दे रहा है. लोगों के बीच वायरल हो रहा यह वीडियो संभल के एसडीएम दफ्तर के सामने का है, हालांकि इस वीडियो को लोगों के सामने वायरल होने के बाद मोहम्मद मिया ने सफाई दिया कि युवक शराब के नशे में था और वह पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली दे रहा था., इसलिए उन्होंने उसी के डंडे से उसे चुप कराने कोशिश कर रहा था.
बता दें कि दिव्यांग के साथ इस तरह का वर्ताव को करने वाले बीजेपी नेता संभल के असमोली के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ खिलाफ जिले में कई अपराधिक मामले दर्ज है. वहीं पीड़ित दिव्यांग युवक जिसका नाम मुकेश है वह उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी का रहने वाला बताया जा रहा है