Maharashtra: ‘होला मोहल्ला’ जुलूस निकालने की इजाजत नहीं देने पर पुलिस कर्मियों पर हमला, चार जख्मी
महाराष्ट्र के नांदेड़ में कोरोना वायरस महामारी के कारण जुलूस निकाले की इजाजत नहीं देने के बाद तलवारों से लैस सिखों की भीड़ ने सोमवार को पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
नांदेड़, 30 मार्च : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ में कोरोना वायरस महामारी के कारण जुलूस निकाले की इजाजत नहीं देने के बाद तलवारों से लैस सिखों की भीड़ ने सोमवार को पुलिस कर्मियों पर हमला (Attack on Police Personnel) कर दिया जिसमें कम से कम चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तलवारें लिये लोगों की भीड़ गुरुद्वारे से बाहर निकली और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिए तथा पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इस हिंसा में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मथुरा में अवैध शराब की बिक्री करने वालों को पकड़ने के प्रयास में पुलिस दल पर हमला
नांदेड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) निसार तंबोली ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘महामारी के चलते होला मोहल्ला का जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी गई. गुरुद्वारा कमेटी को सूचित कर दिया गया था और उन्होंने हमें आश्वस्त किया था कि वे हमारे निर्देशों का पालन करेंगे और कार्यक्रम गुरुद्वारे परिसर के अंदर करेंगे.’’