Atique Ahmed Guilty: उमेश पाल के अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद (Atiqe Ahmed) और उसके भाई अशरफ को बड़ा झटका लगा है. करीब 17 साल पुराने केस में प्रयागराज की विशेष अदालत एमपी/एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को दोषी करार दिया है. वहीं मामले में फैसला आने से पहले उमेश की मां शांति देवी ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी. उमेश की मां ने कहा कि मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है. जेल उसका(अतीक अहमद) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है. प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं. मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सज़ा हो.
फैसला आने से पहले उमेश की पत्नी ने जया ने मीडिया के सामने रो-रोकर कहा कि जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा. हम डर के साए में जी रहे हैं ऐसे में हम चाहते हैं अतीक समेत सभी को फांसी की सजा हो. यह भी पढ़े: Atiq Ahmed: डर के साए में अतीक अहमद, कहा- मुझे उनकी मंशा पता है, वे मुझे मारना चाहते हैं
ट्वीट:
Prayagraj MP-MLA Court pronounces mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf guilty in the Umesh Pal kidnapping case; argument in the court continues. pic.twitter.com/5fFlV9Wxvj
— ANI (@ANI) March 28, 2023
बात दें कि अतीक अहमद पर साल 2006 में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल को अगवा कर धमकाने और मारने-पीटने का आरोप था. बीते दिनों प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल की भी हत्या कर दी गई. अतीक इस मामले में भी नामजद आरोपी है.