नई दिल्ली, 16 अप्रैल: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई की जघन्य हत्या के बाद कांग्रेस ने रविवार को कहा कि देश के संविधान में कानून के शासन का सम्मान होना चाहिए. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, लेकिन यह देश के कानून के तहत होनी चाहिए. किसी भी राजनीतिक उद्देश्य के लिए कानून के शासन और न्यायिक प्रक्रिया को तोड़ना या उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. जो कोई भी ऐसा करता है, उनको जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उन पर कानून को सख्ती से लागू करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Atiq-Ashraf Murder: अतीक और अशरफ को मारने वाले हमलावरों का पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, फेमस होने के लिए की हत्या (Video)
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि न्यायिक प्रणाली और कानून के शासन का हर समय अक्षरश: पालन हो. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की है जो शनिवार रात पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच करेगा. राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है.