जाने क्यों अटल बिहारी वाजपेयी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर भड़क गए थे अभिनेता दिलीप कुमार
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब 'नीदर ए हॉक नॉर ए डव' से हुआ था. जिसमें इस बात का जिक्र है. खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा हैं
नई दिल्ली. भारत में ऐसे कई प्रसिद्ध चेहरे हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम की वजह से जनता के बीच एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. उन्ही में से एक नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी है. बहुत कम लोग ही जानतें होंगे कि कारगिल युद्ध के दौरान अटल जी पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज़ शरीफ को खरीखोटी सुनाया था. उनके साथ अभिनेता दिलीप कुमार ने भी नवाज़ शरीफ तक को डांट लगा दी थी.
इस बात का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब 'नीदर ए हॉक नॉर ए डव' से हुआ था. जिसमें इस बात का जिक्र है. खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा हैं की जब भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई चल रही थी तब एक दिन अचानक नवाज़ शरीफ के फोन की घंटी बजी. यह फोन वाजपेयी ने शरीफ को शिकायत भरे अंदाज में किया था. उन्होंने खुद बात करने के बाद बगल में बैठे दिलीप कुमार को अचानक फ़ोन पकड़ा दिया.
सईद के मुताबिक दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ से कहा था कि, " मियां साहब आप हमेशा से ही पाकिस्तान और भारत के बीच अमन के सबसे बड़े हिमायती रहे हैं. हमने आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की थी. भारतीय मुस्लिम होने के नाते मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते भारत के मुस्लिम खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इसलिए हालात को काबू रखने में मेहरबानी कीजिए.
गौरतलब है कि दिलीप कुमार भी साल 1997 में अटल के साथ बस से लाहौर गए थे. इसी साल पाकिस्तान ने दिलीप को अपने सर्वोच्च सम्मान 'निशान ए इम्तियाज़' से भी सम्मानित किया था.