जयंती विशेष: समर्थक ही नहीं बल्कि विरोधी भी थे अटल जी के मुरीद, देश को आजाद करने के लिए गए थे जेल, जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

अटल जी किस श्रेष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे इसे उनकी लोकप्रियता से समझा जा सकता है. अपनी पार्टी ही नहीं वे विपक्षियों के दिलों में भी राज करते थे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Photo: PTI)

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज 94 वीं जयंती है. वाजपेयी हमेशा से ही एक साफ और श्रेष्ठ छवि वाले नेता के रूप में जाने जाते रहें हैं. अटल जी किस श्रेष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे इसे उनकी लोकप्रियता से समझा जा सकता है. अपनी पार्टी ही नहीं वे विपक्षियों के दिलों में भी राज करते थे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शिंदे की छावनी में में जन्मे अटल सभी के दोस्त थे.

राजनैतिक या सामाजिक जिस भी दृष्टी से देखें अटल जी सभी में सर्वोच्च स्थान पर आते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक समझ के साथ-साथ अपने भाषण देने की शैली और कविता के कारण भी जाने जाते हैं. उन्हें बीजेपी के आधार स्तंभ के रूप में जाना जाता है. आज उनकी पहचान एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार व लेखक के रूप में है. आइये जानते हैं अटल जी से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

Share Now

\