संतरागाछी जंक्शन हादसा: ट्रेन पकड़ने के लिए मची भगदड़ में 2 की मौत, पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान
संतरागाछी स्टेशन पर मची भगदड़ (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को भगदड़ मचने से दों यात्रियों की मौत हो गई जबकि कम से कम 20 लोग जख्मी हो गए है. यह भगदड़ ट्रेन को पकड़ने को लेकर हुई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवें अधिकारियों केव अलावा बड़ी संख्या में पुलिस भी पहुंच चुकी है. फिलहाल हालत नियंत्रण में है और सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया है. जिनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. भगदड़ में जख्मी हुए लोगों को देखने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता अस्पताल पहुंचीं.

जानकारी के मुताबिक, आज शाम 6 बजे भगदड़ तब मची जब यात्री प्‍लेटफॉर्म दो और तीन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान नागरकोइल एक्‍सप्रेस प्लेटफार्म पर लगी तो सभी यात्री ट्रेन की तरफ दौड़े. जल्दी पहुचने की कोशिश में कई यात्री एक ही सीढ़ी से बाहर निकलने की कोशिश के दौरान गिर पड़े. वहीं स्‍टेशन पर भीड़ बहुत ज्यादा थी जिसकी वजह से लोगों के गिरने पर शोर मचना शुरू हो गया और भगदड़ मच गई.

इस हादसे में घायल हुए यात्रियों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से कुछ हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं रेलवें ने हादसे के बाद हैल्‍पलाइन नंबर जारी किया है. इसके तहत परिजन खड़गपुर में 032221072 और संतरागाछी में 03326295561 नंबर पर फोन करके सहायता या जानकारी प्राप्त कर सकते है.

रेलवें ने घटना की जांच के आदेश दें दिए है. वहीं हादसे की जगह का दौरा करने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवें प्रशासन को जमकर कोसा है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है.

गौरतलब हो कि पिछले साल 29 सितम्बर को मुंबई के सेंट्रल रेलवे पर बने संकरे फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी. यह ओवरब्रिज एलफिन्स्टन रोड को परेल से जोड़ता है.