कोलकाता: हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को भगदड़ मचने से दों यात्रियों की मौत हो गई जबकि कम से कम 20 लोग जख्मी हो गए है. यह भगदड़ ट्रेन को पकड़ने को लेकर हुई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवें अधिकारियों केव अलावा बड़ी संख्या में पुलिस भी पहुंच चुकी है. फिलहाल हालत नियंत्रण में है और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जिनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. भगदड़ में जख्मी हुए लोगों को देखने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता अस्पताल पहुंचीं.
जानकारी के मुताबिक, आज शाम 6 बजे भगदड़ तब मची जब यात्री प्लेटफॉर्म दो और तीन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान नागरकोइल एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर लगी तो सभी यात्री ट्रेन की तरफ दौड़े. जल्दी पहुचने की कोशिश में कई यात्री एक ही सीढ़ी से बाहर निकलने की कोशिश के दौरान गिर पड़े. वहीं स्टेशन पर भीड़ बहुत ज्यादा थी जिसकी वजह से लोगों के गिरने पर शोर मचना शुरू हो गया और भगदड़ मच गई.
14 injured in a stampede at 6 pm today following heavy rush of passengers on a footbridge at Santragachhi junction in Howrah: CPRO South Eastern Railways Soumitra Majumdar #WestBengal
— ANI (@ANI) October 23, 2018
West Bengal: 14 injured in a stampede following heavy rush of passengers on a footbridge at Santragachhi junction in Howrah. Injured shifted to hospital pic.twitter.com/CJw1oXbFSC
— ANI (@ANI) October 23, 2018
इस हादसे में घायल हुए यात्रियों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से कुछ हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं रेलवें ने हादसे के बाद हैल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके तहत परिजन खड़गपुर में 032221072 और संतरागाछी में 03326295561 नंबर पर फोन करके सहायता या जानकारी प्राप्त कर सकते है.
रेलवें ने घटना की जांच के आदेश दें दिए है. वहीं हादसे की जगह का दौरा करने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवें प्रशासन को जमकर कोसा है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है.
Another unfortunate incident on railways today. Sadly, too many such tragedies are happening like this even during festive season, including Amritsar. Railways are the lifeline of our nation. Safety of rail passengers must be taken care of at all times
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 23, 2018
गौरतलब हो कि पिछले साल 29 सितम्बर को मुंबई के सेंट्रल रेलवे पर बने संकरे फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी. यह ओवरब्रिज एलफिन्स्टन रोड को परेल से जोड़ता है.