जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) से बड़ी खबर आ रही है. जहां रामकथा सुन रहे लोगों पर एक भारीभरकम पांडाल भरभराकर गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस दर्दनाक हादसे में करीब 24 लोगों की जख्मी होने की सूचना मिली है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य चल रहा है. अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को राजस्थान के बाड़मेर में लोहे का पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलये ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची. हालांकि जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा.
Rajasthan: At least 10 dead and around 24 injured after a 'pandaal' collapsed in Barmer. Injured persons admitted to a hospital. More details awaited. pic.twitter.com/fbXEtyZ4C7
— ANI (@ANI) June 23, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में बालोतरा के पास जसोल गांव में आज शाम को तेज आंधी आने से रामकथा के लिए बनाया गया पांडाल अचानक गिर गया. इसके नीचे काफी संख्या में कथा सुन रहे महिला और पुरुष दब गए. प्रारंभिक सूचना की मानें तो इस हादसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि पंडाल गिरने के बाद बारिश के चलते करंट भी फैल गया था जिसके चपेट में आने से मृतकों की संख्या और बढ़ गई. घटनास्थल पर तमाम अधिकारी पहुंच चुके है.