यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारी ने दी जान, सुसाइड नोट पढ़कर नम हो जाएंगी आपकी आंखे

महिला कर्मचारियों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी के सहायक उपाध्यक्ष (Assistant Vice President) ने खुदकुशी कर ली. अधिकारी का शव नोएडा स्थित आवास पर मिला है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: महिला कर्मचारियों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी के सहायक उपाध्यक्ष (Assistant Vice President) ने खुदकुशी कर ली. अधिकारी का शव नोएडा स्थित आवास पर मिला है. दरअसल अधिकारी पर कंपनी में काम करने वाली दो महिला कर्मचारियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से हरियाणा के गुड़गांव के रहने वाले अधिकारी का शव फांसी पर लटका हुआ मिला. वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे. घटना के दिन पत्नी कही बाहर गई हुई थी. वह जब रात को वापस घर आई तो पति को फंदे से लटका पाया.

दरअसल अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद कंपनी प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक उनको नौकरी से निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से अधिकारी मानसिक रूप से परेशान हो गया था. अधिकारी ने सोमवार रात 12 बजे के करीब बेडरूम के पंखे से फांसी लगा ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सुसाइड नोट में लिखा- यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे

सहायक उपाध्यक्ष ने अपने पत्नी के नाम पर अंग्रेजी में एक सुसाइड नोट भी लिखा है. अधिकारी ने लिखा है कि उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे हैं. यदि जांच में उनको निर्दोष भी घोषित कर दिया गया फिर भी आरोप लगने की वजह से लोग उनको शक की निगाह से देखेंगे. वह किस मुंह से दोबारा कंपनी जाएंगे?

पत्नी के नाम लिखे गए सुसाइड नोट में उन्होंने यह भी लिखा है कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने लिखा है कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी समाज में इज्जत से जिए और मजबूत रहे. फिलहाल मृतक अधिकारी के परिवार वालों ने किसी के भी खिलाफ केस नहीं दर्ज करवाया है.

Share Now

\