बोर्ड पर सहायक प्रोफेसर द्वारा छात्राओं को प्यार का फॉर्मूले समझाना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर हुए निलंबित

पंजाब के हरियाणा से एक अजीब किस्म का मामला सामने आया है. यहां एक सहायक प्रोफेसर (Assistant professor) को कॉलेज से इसलिए निलंबित कर दिया गया कि उन्होंने छात्राओं को मैथ का फॉर्मूले बोर्ड पर प्यार का उदहारण देकर समझा रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credtis Pexels)

चंडीगढ़: पंजाब के हरियाणा से एक अजीब किस्म का मामला सामने आया है. यहां एक सहायक प्रोफेसर (Assistant professor) को कॉलेज से इसलिए निलंबित कर दिया गया कि उन्होंने छात्राओं को मैथ का फॉर्मूले बोर्ड पर प्यार (Love) का उदहारण देकर समझा रहे थे. इस बीच क्लास में बैठी छात्राओं में किसी एक छात्रा ने उसका वीडियो बना लिया. छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की. जिसके बाद यह मामला हायर एजुकेशन व‍िभाग के पास पहुंचने पर सहायक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है.

प्राप्त जानकरी के अनुसार मामला हरियाणा (Haryana) के करनाल रेलवे रोड स्थित के पास महिला कॉलेज का है. जहां पर चरण स‍िंह नाम के प्रोफेसर मैथ में अपनी रचनात्मक रूचि दिखाते हुए छात्राओं को बोर्ड पर मैथ का फार्मूला प्यार का उदहारण देकर समझा रहे थे. लेकिन शायद उन्हें नहीं मालूम था कि मैथ का फार्मूला प्यार का उदहारण देकर समझाना उनके निलंबन तक पहुंचा देगा. हालांकि उन्हें कॉलेज से निलंबित न किया जाए इसके लिए उन्होंने मांगी मांगते हुए अपनी गलती को स्वीकार किया. इसके बाद भी उन्होंने उनका निलंबन नहीं रूक. यह भी पढ़े: रिटायर हुए लव गुरु मटुकनाथ, प्रेमिका जुली बन गई संयासी

सहायक प्रोफेसर ने छात्राओं को तीन फॉमूले बताए

1- सहायक प्रोफेसर चरण स‍िंह ने छात्राओं को प्यार के तीन फॉमूले बताए थे. पहला फॉर्मूला था क्लोजनेस-अट्रैक्शन= फ्रेंडश‍िप. इस टर्म को प्रोफेसर ने बड़ी गहराई से समझाया. इसे समझाने के ल‍िए गण‍ित के फॉर्मूलों को सहारा ल‍िया.

2- प्रोफेसर ने अपना दूसरा फॉर्मूला बोर्ड पर ल‍िखा था, क्लोजनेस + अट्रैक्शन = रोमांट‍िक लव. इसमें टीचर ने समझाया क‍ि क्लोजनेस और अट्रैक्शन का माइनस फॉर्मूला फ्रेंडश‍िप होता है तो वहीं प्लस होने पर ये रोमांट‍िक प्यार में बदल जाता है.

3- तीसरा फॉर्मूला था बोर्ड पर ल‍िखा था, अट्रैक्शन - क्लोजनेस = क्रश. इसके बारे में भी प्रोफेसर ने अच्छी-खासी क्लास ली. इसमें बताया गया क‍ि अट्रैक्शन में क्लोजनेस नहीं रहती है तो वह क्रश में बदल जाती है.

Share Now

\