Assembly Elections 2024  Result On ABP News: Haryana और Jammu and Kashmir में कौन मरेगा बाजी, यहां देखें नतीजे Live
(Photo Credits Wikimedia Commons)

Assembly Elections 2024  Result On ABP News:  हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए   व‍िधानसभा चुनाव बाद सब की नज़ारे दोनों राज्यों पर टिकी हैं कि दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. हालांकि एग्जिट पोल नतीजे बात रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस  पार्टी केसबसे बड़ी पार्टी के  रूप में उभर कर सामने आ रही है. वहीं  हरियाणा से सत्ता में 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद विदाई हो रही हैं.  जम्मू कश्मीर की बात करें तो एग्जिट पोल के नतीजे बात रहे हैं कि नेशनल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी तो चौथे नंबर पर महबूबा मुफ़्ती की पार्टी  (पीडीपी)  हैं.

हरियाणा के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जीत का सेहर किसके सिर पर बंधेगा अब से कुछ समय बाद सुबह 8 बजे से चुनाव परिणाम के नतीजे आने शुरू हो जायेगा. जिसके बाद स्पष्ट हो जायेगा कि जीत का सेहरा किसके सिर्फ बंधेगा. ऐसे में आप हरियाणा के साथ ही जम्मू कश्मीर के चुनाव के नतीजों का पल पल अपडेट जानना चाहता है तो आप  हमारे साथ ABP न्यूज पर Live Streaming पर देखे सकते हैं.  यह भी पढ़े: Assembly Elections 2024 Exit Poll Result On Aaj Tak: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे, यहां देखें Live Streaming

यहां देखें लाइव:

रिपब्लिक-मैट्रिज एग्जिट पोल के नतीजे:

‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीट और बीजेपी को 18-24 सीटें मिल सकती है. इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) को 3 से 6 और जननायक जनता पार्टी (JJP) को शून्य से तीन सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में दो से पांच सीट जा सकती हैं. यानी हरियाणा में सरकार बानने के लिए 90 सीटों में 46 सीटों की जरूरत है.

इंडिया टुडे-C वोटर एग्जिट पोल के नतीजें:

‘इंडिया टुडे-सी वोटर’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस को 50-88 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है और बीजेपी के खाते में 20-28 सीट जाने की संभावना जताई गई है.

जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीट:

एनडीटीवी के पोल्स ऑफ पोल्स के मुताबिक राज्य की 90 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन 42 सीटें जीतता हुआ दिख रहा है. वहीं बीजेपी के हिस्से में 27 सीटें आती हुई दिख रही हैं. पीडीपी को सात और अन्य को 14 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. इस स्थिति में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन को अन्य दलों से समर्थन लेना पड़ेगा. क्योंकि बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है.

हरियाणा में जहां पांच साल बाद चुनाव 5 अक्टूबर को हुआ. वहीं जम्मू-कश्मीर कश्मीर में 10 साल  बाद चुनाव हुआ है. चुनाव के परिणाम को लेकर हरियाणा जनता को बेसब्री से इंतेजार हैं. वहीं जम्मू कश्मीर में एक लंबे अरसे बाद चुनाव हुआ. जिसके बाद आज उन वोटों की गिनती होने जा रही है.

हरियाणा में एक तो जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में पड़े वोट:

दोनों राज्यों के चुनाव सबसे पहेल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में  तीन चरण  18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुआ था. वहीं हरियाणा में एक चरण 5 अक्टूबर को मतदान हुआ.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला चुनाव:

दोनों राज्यों में जम्मू-कश्मीर में यह विधानसभा चुनाव काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद यह पहला चुनाव है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तत्कालीन राज्य को जम्मू और कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था.