नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: भारत निर्वाचन आयोग सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा. पोल पैनल दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्यक्रम की घोषणा करेगा. यह भी पढ़ें: Assembly Elections 2023 Dates Announcement Live Streaming: MP-राजस्थान समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए EC आज तारीखों का करेंगा ऐलान, यहां देखें लाइव
सभी राजनीतिक दल पांच राज्यों में होने वाले जोरदार मुकाबले के लिए कमर कस रहे हैं. कांग्रेस की नजर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी और मध्य प्रदेश में जीत पर है. कांग्रेस की नजर तेलंगाना पर भी है जहां के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पिछले 10 वर्षों से सत्ता में है.
भाजपा मध्य प्रदेश में भी सत्ता बरकरार रखने के लिए कमर कस रही है और उसकी नजर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी पर है.