पीएम मोदी ने X पर लिखा, ‘‘जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है.’’ इन चुनावों में भाजपा के प्रति स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए उन्होंने सभी राज्यों की जनता, विशेषकर महिलाओं और युवाओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे.’’
Assembly Elections 2023 Results Live Updates: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत, पीएम मोदी बोले- मैं भरोसा देता हूं
देश की नजरें विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं. जैसे-जैसे वोटों की गिनती होगी वैसे-वैसे स्पष्ट होता जाएगा कि मध्य प्रदेश में शिवराज फिर आएंगे या कांग्रेस वापसी करेगी? राजस्थान राज बदलेगा या रिवाज और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता हासिल कर पाएगी या नहीं और तेलंगाना में सत्ता किसके पास जाएगी?
नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होने वाले हैं. पांच में से चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के नतीजे आज आने वाले हैं. मिजोरम के नतीजे 4 तारीख को जारी किए जाएंगे. चुनाव आयोग की तरफ से ये फैसला लिया गया. चुनाव आयोग ने मिजोरम चुनाव की काउंटिंग-रिजल्ट की तारीख में बदलाव किया है. अब राज्य के चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर यानी सोमवार को आएंगे. पहले मिजोरम के नतीजे चार अन्य राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ रविवार 3 दिसंबर को आने थे.
अन्य चार राज्यों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. चार राज्यों में वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इसी के साथ रूझान भी आने शुरू हो जाएंगे. शुरूआती रूझान से लेकर अंतिम नतीजों तक के तमाम लाइव अपडेट्स हम आपको यहां बताएंगे.
देश की नजरें विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं. जैसे-जैसे वोटों की गिनती होगी वैसे-वैसे स्पष्ट होता जाएगा कि मध्य प्रदेश में शिवराज फिर आएंगे या कांग्रेस वापसी करेगी? राजस्थान राज बदलेगा या रिवाज और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता हासिल कर पाएगी या नहीं और तेलंगाना में सत्ता किसके पास जाएगी?
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. इन तीन राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है. एग्जिट पोल्स में यहां कांग्रेस आगे दिख रही है.
2024 के आम चुनाव से पहले ये आखिरी बड़े विधानसभा चुनाव हैं. इससे पता चलेगा कि 2024 के सेमीफाइनल में कौन भारी पड़ता दिख रहा है. जैसे ही अलग-अलग चैनलों और एजेंसियों के रूझान आने शुरू होंगे इससे जुड़े सभी अपडेट आप उसी समय पर लेटेस्टली में पढ़ सकेंगे.