असम: 'भारत रत्न' के अपमान के आरोप में गायक जुबीन गर्ग के खिलाफ FIR दर्ज
भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' को लेकर कथित रूप से 'आपत्तिजनक भाषा' का इस्तेमाल करने को लेकर असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर होजाई जिले के लंका में दर्ज की गई है.
भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' को लेकर कथित रूप से 'आपत्तिजनक भाषा' का इस्तेमाल करने को लेकर असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर होजाई जिले के लंका में दर्ज की गई है. दरअसल वॉट्सऐप पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से जुबीन गर्ग ने 'भारत रत्न' को लेकर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. इस ऑडियो क्लिप में गर्ग कथित रूप से अपना नया गाना 'पॉलिटिक्स ना करिबो बंधू' (राजनीति ना करो दोस्त) गाने के बाद भारत रत्न को लेकर अपशब्द कहते सुने जा रहे हैं.
जुबीन गर्ग के खिलाफ असम के बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्य रंजन बोराह ने होजई जिले के लंका पुलिस थाने में शनिवार को गणतंत्र दिवस के दिन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. बोराह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है, 'जुबीन गर्ग से मुझे कोई निजी परेशानी नहीं है, लेकिन उनका व्यवहार असम के स्वस्थ और सभ्य समाज के लिए स्वीकार्य नहीं है.' बोरा ने साथ ही कहा, 'जुबीन गर्ग एक संस्थान हैं. काफी लोग उनके प्रशंसक हैं और उन्हें फॉलो करते हैं. 'भारत रत्न' को बदनाम कर के उन्होंने डॉ. भूपेन हजारिका का भी अपमान किया है, जिन्हें लोग असम की आवाज के रूप में जानते हैं और उनके ऊपर गर्व करते हैं.' यह भी पढ़ें- प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस को गर्व है कि उनके योगदान को सम्मान मिला
कर चुके हैं बीजेपी के लिए प्रचार
जुबीन गर्ग वही शख्स हैं जिन्होंने 2016 में हुए असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान के लिए गीत लिखा था. चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का श्रेय जुबीन गर्ग के इस गाने को दिया गया था. लेकिन विवादास्पद नागरिकता संसोधन विधेयक को लेकर वह सत्ताधारी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी से अपने गीत के लिए फीस मांगने के साथ चुनाव में उनके इस गीत की वजह से मिले वोट सरेंडर करने की मांग की थी.
पहले कर चुके हैं राष्ट्रध्वज का अपमान
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब जुबीन गर्ग पर इस तरह के मामले दर्ज किए गए हो. इससे पहले भी जुबीन कई मामलों में फंस चुके हैं. साल 2015 में जुबीन गर्ग कथित रूप से राष्ट्रध्वज का अनादर करने के चलते भी विवादों में घिर चुके हैं. जुबीन के खिलाफ गुवाहाटी के खरघुली इलाके में अपने घर पर अनौपचारिक परिधान पहनकर तिरंगा फहराने और इस तरह राष्ट्रध्वज का अपमान करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जुबीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड की थी, जिसमें वह 15 अगस्त को अपने घर पर शॉर्ट्स एवं अनौचारिक परिधान पहन तिरंगा फहराते नजर आ रहे थे.