Assam Rifles Patrol Team Ambushed by Terrorists: अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स की गश्ती टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

रिपोर्ट्स के अनुसार, "बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में संदिग्ध आतंकवादियों गश्ती टीम पर हमला किया, इस हमले में एक जवान शहीद हो गया." इस हमले में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की खबर भी है.

भारतीय सेना | प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

नई दिल्ली: असम राइफल्स (Assam Rifles) के गश्ती टीम पर हमले की खबर सामने आ रही है. एनडीटीवी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि असम राइफल्स के गश्ती टीम पर हमला हुआ है. एनडीटीवी की रिपोर्ट्स के अनुसार, "बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में संदिग्ध आतंकवादियों गश्ती टीम पर हमला किया, इस हमले में एक जवान शहीद हो गया." इस हमले में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की खबर भी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NSCN के आतंकवादियों ने राज्य के तिरप जिले में टीम पर घात लगाकर हमला किया. इससे पहले असम राइफल्स की एक गश्ती टीम ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में आतंकवादियों को मार गिराया था.

असम राइफल्स की गश्ती टीम पर हमला:

शहीद जवान आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. यह घटना तिरप जिले के खोंसा और लाजू गांवों के बीच सानलीम ट्राई जंक्शन के पास हुई. यह क्षेत्र म्यांमार सीमा से बहुत दूर नहीं है. सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

इस महीने की शुरुआत में भी असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया था, और एक अन्य जवान अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के तेंगमो इलाके के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में घायल हो गया था.

Share Now

\