दिसपुर, 21 नवंबर: असम (Assam) के जोरहाट (Jorhat) शहर स्थित राजा मैडम रोड (Raja Maidam Road) पर शनिवार यानि आज भीषण आग लग गई. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार आग 10 से अधिक घरों में लगी है, लेकिन राहत भरी खबर यह है कि इस भीषण दुर्घटना में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं है. घटनास्थल पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं और वह आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.
बता दें इस घटना से पहले हाल ही में गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) जिले में स्थित एक प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई थी. इस भयंकर आगजनी में कंपनी में रखा गया सारा रो मटेरियल का माल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वहीं दीपावली पर्व की वजह से छुट्टी होने के कारण कामादारों के न होने से कोई जनहानि नहीं हुई.
Assam: More than 10 houses gutted in fire at Raja Maidam Road, in Jorhat
No injuries reported so far; fire fighting operation underway pic.twitter.com/eSkSJWr89O
— ANI (@ANI) November 21, 2020
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: दुष्कर्म के बाद आग के हवाले की गई 15 वर्षीय किशोरी पीड़िता की हुई मौत, मामला दर्ज
इस आगजनी में मिली जानकारी के अनुसार वलसाड के धमडाची में जे.पी.एन्टरप्राईज प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में आग लगी होने की खबर मिलते ही स्थानिय दमकल स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा. स्थानिय पुलिस ने रास्ता बंद करके कंपनी की ओर जाने वाले वाहनो को रोका और दमकल वाहनों के लिए तेजी से रास्ता मुहैया करवाया.
वहीं घटनास्थल पर दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की. लेकिन इस दौरान कंपनी में रखी सारी माल जलकर खाक हो गई. राहत भरी खबर यह रही कि दीपावली की वजह से छुट्टी होने के कारण कोई कामगार वहां उपस्थित नहीं था जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.