असम में कोरोना का कहर, गुवाहाटी समेत कामरूप जिले में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस की चपेट देश का एक भी राज्य बचा नहीं है. वहीं देश में हर दिन भारी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले असामन छू रहे हैं. बढ़ते संक्रमण के कारण देश के कई राज्यों ने फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में असम (Assam) का नाम भी शामिल है. असम पुलिस के अनुसार, COVID-19 के निरंतर प्रसार के मद्देनज़र कामरूप (Metropolitan)) में 19 जुलाई, 2020 को शाम 7 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इससे पहले असम के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कामरूप मेट्रोपोलियन में सिटिजन कमिटी दो हफ्ता लॉकडाउन बढ़ाने को कह रही है जबकि स्वास्थ्य विभाग की राय 1 हफ्ते की है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस की चपेट देश का एक भी राज्य बचा नहीं है. वहीं देश में हर दिन भारी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले असामन छू रहे हैं. बढ़ते संक्रमण के कारण देश के कई राज्यों ने फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में असम (Assam) का नाम भी शामिल है. असम में COVID-19 के निरंतर प्रसार के मद्देनज़र गुवाहाटी समेत कामरूप (Metropolitan)) में 19 जुलाई, 2020 को शाम 7 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इससे पहले असम के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कामरूप मेट्रोपोलियन में सिटिजन कमिटी दो हफ्ता लॉकडाउन बढ़ाने को कह रही है जबकि स्वास्थ्य विभाग की राय 1 हफ्ते की है.
बता दें कि असम में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के कारण एक पुलिसकर्मी समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. वहीं अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो शुक्रवार तक असम में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,600 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 5,700 मामले गुवाहाटी से सामने आए हैं. यह भी पढ़ें:- Ganesh Chaturthi 2020: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, गणेश उत्सव में 4 फुट से बड़ी प्रतिमा पर रोक, जारी हुआ गाइडलाइन.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि असम में पूर्व कांग्रेस सांसद सुस्मिता देव और जेल में बंद शीर्ष किसान नेता अखिल गोगोई भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना महामारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश ने पिछले 24 घंटों में 27,114 नए कोरोना वायरस मामले और 519 मौतों का अब तक का सर्वाधिक वृद्धि का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को आए आंकड़ों में कहा गया कि अब देश में मामलों की कुल संख्या आठ लाख से अधिक हो गई है. महज 4 दिन में देश में मामलों की संख्या में 1 लाख का चिंताजनक इजाफा हुआ है.