Assam: 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने दी जानकारी
असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने शुक्रवार यानि आज बताया कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को देखते हुए नियमित कक्षा गतिविधियों के लिए स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
दिसपुर: असम (Assam) के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा (Kumar Sanjay Krishna) ने शुक्रवार यानि आज बताया कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के प्रभाव को देखते हुए नियमित कक्षा गतिविधियों के लिए स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया की राज्य में ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा गतिविधियों को जारी रखने की अनुमति है.
असम में कोविड-19 के 3 हजार 54 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 1 लाख 18 हजार 3 सौ 33 हो गए. वहीं, सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3 सौ 30 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि कामरूप महानगर जिले में सबसे अधिक 735 नए मामले सामने आए. इसके बाद डिब्रूगढ़ में 1 सौ 98, कछार में 1 सौ 92 और होजाई में 176 नए मामले सामने आए.
यह भी पढ़ें- असम जेल में बंद 25 बांग्लादेशियों को 122 दिन बाद मिली रिहाई, भेजा गया पड़ोसी देश
उन्होंने बताया कि संक्रमण से मरने वाले सात मरीजों में थियेटर कलाकार चेतना दास के पति बिमाला नंद दास भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी कुल 29 हजार 2 सौ 74 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 88 हजार 7 सौ 26 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. सरमा ने बताया कि राज्य में अभी तक 23 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 48 हजार 8 सौ 46 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में ही की गई.
जोरहाट से भाजपा सांसद तपन कुमार गोगोई और मंगलदोई सीट से दिलीप सैकिया, तेजपुर से एजीपी के विधायक बृंदाबन गोस्वामी और उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.