Assam: पुलिस फायरिंग में बलात्कार आरोपी की मौत, मुठभेड़ में 2 महिला पुलिसकर्मी घायल

असम में एक बलात्कार आरोपी की पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई. आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसने पुलिस पर हमला भी किया जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में वह मारा गया.

(Photo Credit : Pixabay)

असम (Assam) में एक बलात्कार आरोपी की पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई. आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसने पुलिस पर हमला भी किया जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में वह मारा गया. गुवाहाटी (Guwahati) सिटी पुलिस ने बताया, पुलिस की गोलीबारी में एक बलात्कार आरोपी की मौत हो गई. उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी और मंगलवार रात गुवाहाटी में पुलिस कर्मियों पर हमला किया था. आरोपी के हमले से दो महिला पुलिस कर्मी घायल हुई हैं. Jharkhand: रामगढ़ में दलित युवती से बलात्कार कर उसकी फिल्म बनाने वाला गिरफ्तार.

आरोपी गुवाहाटी गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी था. वह मंगलवार को पुलिस की फायरिंग की घटना में मारा गया. आरोपी को असम पुलिस के कर्मियों ने उस समय गोली मार दी थी जब उसने कथित तौर पर हिरासत से भागने की कोशिश की थी. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी को क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए अपराध स्थल पर ले जाया गया था, इसी दौरान उसने भागने की कोशिश की. उसने पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया. जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.

रेप आरोपी की मौत 

रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली लगने के तुरंत बाद आरोपी को तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस फायरिंग की घटना में आरोपी को कथित तौर पर कई गोलियां लगी थीं. इसके अलावा गुवाहाटी पुलिस के अनुसार, घटना में दो महिला पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं.

गौरतलब है कि आरोपी को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया था. गैंगरेप के 4 अन्य आरोपी अभी भी फरार है, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

Share Now

\