Employment in Rajasthan: राजस्थान में गरीबों का सहारा बनी गहलोत सरकार, 3.17 लाख से अधिक जॉब कार्ड जारी
इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना शहरी क्षेत्र के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनाएगी. इस योजना को दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा व सार्वजनिक कार्य कार्यक्रम कहा जाता है.
Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme: राजस्थान में 9 सितंबर 2022 से शुरू की गई गांवों की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की लोक कल्याणकारी योजना बेशक गरीबों के लिए संबल देने वाली है, 100 दिन के रोजगार (Employment in Rajasthan) और प्रतिदिन अकुशल श्रमिकों को 259 रुपए मजदूरी दिए जाने का प्रावधान है. प्रदेश के शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद तबके में इस योजना को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अब तक 3.17 लाख से अधिक जॉब कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य सरकार मनरेगा में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार भी उपलब्ध करा रही है. इसके लिए गहलोत सरकार 800 करोड़ रूपए खर्च कर रही है.
स्थानीय निकाय विभाग के शासन सचिव जोगाराम के मुताबिक, योजना में मांग के अनुरूप तत्काल प्रभाव से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है और राज्य सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति आजीविका के लिए रोजगार से वंचित न रहे.
यह योजना शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करने में कारगर साबित हो रही है. इसके अलावा इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आ रहा है.
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत होने वाले काम
- पर्यावरण संरक्षण कार्य
- सफाई से संबंधित कार्य
- एसडब्लूएम ठोस कचरा प्रबंधन
- जल संरक्षण सम्बन्धी कार्य
- जल स्रोतों का पुनरुद्धार
- तालाब, बावड़ी, कुआं की मिट्टी निकालना/सफाई करना
- रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर निर्माण/मरम्मत/सफाई
- पौधरोपण एवं बागवानी, पौधों की कटाई/छंटाई
- घर-घर कचरा संग्रहण और पृथक्करण के लिए श्रमिक कार्य
- स्वच्छता एवं सेनिटेशन सम्बन्ध कार्य
- सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों और मूत्रालयों की सफाई और रखरखाव
- सम्पत्ति विरूपण रोकने से सम्बन्धी कार्य
- कन्वर्जेन्स कार्य
- सेवा सम्बन्धी कार्य
- हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य
इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना शहरी क्षेत्र के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनाएगी. इस योजना को दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा व सार्वजनिक कार्य कार्यक्रम कहा जाता है.
'गहलोत हैं गरीबों के मसीहा'
इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना का लाभ उठा रहे अजय राज चौहान खानिया ने बताया कि "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीबों के मसीहा हैं. उन्होंने वंचित और असहाय लोगों की पीड़ा को समझा है और उन्हें सम्मानपूवर्क जीवन जीने के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है. इससे लाखों परिवारों को लाभ मिल रहा है.
राजस्थान मॉडल देशभर में मचा रहा धूम
गहलोत सरकार की योजनाएं देश में धूम मचा रही है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार मॉडल पर देशभर में चुनाव हो रहे हैं. कई राज्यों की सरकार गहलोत सरकार की नीतियों को अपने सूबे में लागू करना चाहती हैं.