Arunachal Pradesh: अरूणाचल प्रदेश में पूर्व MLA के बेटे ने प्रेमिका के चक्कर में करवा दी अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या
जेल/गिरफ्तार (Photo Credits: File Photo)

अरुणाचल प्रदेश में पूर्व विधायक (MLA) की बहू तेची मीना लिशी (Techi Meena Lishi) की हत्या मामले में दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले इस हत्याकांड में पुलिस ने तेची मीना लिशी के पति समेत चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मीना लिशी की जब हत्या की गई तो वो गर्भवती थी. अब तक पुलिस ने इस हत्याकांड में 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस हत्याकांड के पीछे मीना लिशी के पति का हाथ सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक मीना के पति रोनी लिशी ने इस हत्या के लिए 10 लाख रूपये दिए थे और मर्डर को हादसे में तब्दील करने की पूरी प्लानिंग कर चुका था. रोनी लिशी ने यह हत्या अपनी प्रेमिका के चक्कर में कराया था.

बता दें कि ईटानगर कैपिटल रीजन के पुलिस अधीक्षक जिमी चिराम ने जानकारी देते बताया कि मीना लिशी की हत्या की इस साजिश में विजय बिस्वास और चुमी ताया भी शामिल थे. इस हत्याकांड के बाद अब पुलिस ने दोनों को पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों की माने तो रोनी लिशी की चुमी ताया प्रेमिका है. वहीं, मीना लिशी की हत्या के बाद जनता में आक्रोश नजर आ रहा है. बीमा राशि हड़पने के लिए बेटों ने मां को कार से कुचला, दोनों को उम्र कैद.

आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई को लेकर लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं. कैंडल मार्च कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं, पुलिस अब भी इस मामलें की जांच में जुटी हुई है.