किडनी का सफल प्रत्यारोपण कराने के बाद घर पहुंचे जेटली
अरुण जेटली का 14 मई को गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया था ( photo credit: ANI )

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले महीने गुर्दे का सफल प्रत्यारोपण कराने के बाद सोमवार को वापस घर पहुंच गए. केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में लिखा, "घर लौटकर खुश हूं. डॉक्टरों, नर्सिग अधिकारियों और पिछले तीन महीनों से मेरी निगरानी कर रहे अस्पताल के सहायकों का आभार. मैं उन सभी शुभचिंतकों, साथियों और मित्रों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की."

प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल बिना विभाग के मंत्री के तौर पर दर्ज जेटली पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाल सकते हैं.

इस दौरान रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल के पास वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार है.

गुर्दा संबंधित समस्याओं से जूझ रहे जेटली ने अप्रैल की शुरुआत में ही मंत्रालय में आना छोड़ दिया था. इसके बाद 14 मई को उनका गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया.