अर्नब गोस्वामी से इंडिगो की फ्लाइट में उलझे कॉमेडियन कुणाल कामरा, Indigo के बाद एयर इंडिया ने सफर पर लगाई रोक
इंडिगो ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के इस निजी एयरलाइन से सफर करने पर मंगलवार को छह महीने की रोक लगा दी.
नई दिल्ली. इंडिगो (Indigo) ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार अर्णब गोस्वामी (Journalist Arnab Goswami) को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के इस निजी एयरलाइन से सफर करने पर मंगलवार को छह महीने की रोक लगा दी. कुणाल कामरा मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर 1 मिनट 51 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया हुआ है. इंडिगो की कार्रवाई के बाद एयर इंडिया (Air India) ने भी कॉमेडियन कुणाल कामरा के सफर पर प्रतिबंध लगा दिया है.
एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा कि मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान 6 ई 5317 में हुई ताजा घटना के आलोक में हम यह सूचित करना चाहते हैं हम श्रीमान कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने की अवधि के लिए रोक लगाते हैं क्योंकि विमान में उनका अस्वीकार्य व्यवहार था. यह भी पढ़े-अर्नब गोस्वामी चुने गए NBF के अध्यक्ष , बैठक में लिया गया फैसला
Indigo का ट्वीट-
इंडिगो ने कहा, ‘‘इस तरह, हम अपने यात्रियों को सलाह देना चाहते हैं कि वे विमान में व्यक्तिगत छींटाकशी करने से बचें क्योंकि यह साथ में सफर करने वाले यात्रियें की सुरक्षा को संभवत: जोखिम में डाल सकता है.’’
कुणाल कामरा ने शेयर किया ये वीडियो-
इस वीडियो में पत्रकार अर्नब गोस्वामी हेडफोन लगाए लैपटॉप पर कुछ काम करते हुए दिख पड़ रहे हैं. जबकि कुणाल कामरा को बदसलूकी कर रहे हैं. वे अर्नब गोस्वामी को कायर कहते सुनाई दे रहे हैं.वही इंडिगो के बाद एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा के सफर पर रोक लगाने का फैसला किया है.
ANI का ट्वीट-
बता दें कि कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ के लिए इंडिगो की एक उड़ान में मंगलवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक को परेशान किया.
(भाषा इनपुट के साथ)