नई दिल्ली: अठहत्तर से अधिक खबरिया चैनलों के सबसे बड़े एसोसिएशन न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (NBF) ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक (Republic TV) अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को अपने गवर्निंग बोर्ड (संचालन मंडल) का अध्यक्ष निर्वाचित किया है. एक बयान के अनुसार 14 भाषाओं के 78 खबरिया चैनलों के इस निकाय ने सामग्री पर पारदर्शी स्व-नियमन लाने के लिए स्व-नियामक संगठन ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन ऑथोरिटी के तौर तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को बैठक की थी. ये सभी चैनल 25 राज्यों से हैं.
बयान के अनुसार जनवरी, 2020 तक नये स्व-नियामक संगठन की आधिकारिक रूप से घोषणा की जायेगी. बयान के अनुसार सदस्यों ने सर्वसम्मति से रिपब्लिक टीवी के प्रबंध निदेशक और प्रधान संपापदक अर्नब गोस्वामी को एनबीएफ के संचालन बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना. यह भी पढ़े: गुड न्यूज! अब अपनी पसंद के चैनलों को चुनने के लिए TRAI ने दी 31 जनवरी तक की छूट
गोस्वामी ने एनबीएफ अध्यक्ष चुने जाने पर कहा, ‘‘ भारत में प्रसारकों के सबसे बड़े समूह द्वारा मुझ पर दर्शाये गये विश्वास एवं भरोसे को लेकर मैं आभारी हूं....’’