पुलवामा आतंकी हमले के 2 दिन बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट, आर्मी मेजर शहीद, एक जवान घायल
एलओसी के पास यह धमाका उस समय हुआ, जब मेजर आतंकियों की ओर से प्लांट किए गए आईईडी बम को डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे.
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले के नौशेरा सेक्टर (Naushera sector) में शनिवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ब्लास्ट (IED Blast) में मेजर रैंक के एक आर्मी अफसर शहीद हो गए हैं. वहीं, एक जवान घायल बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एलओसी के पास यह धमाका उस समय हुआ, जब मेजर आतंकियों की ओर से प्लांट किए गए आईईडी बम को डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर यह धमाका हुआ.
इस सेक्टर में जनवरी से अब तक यह दूसरा आईईडी विस्फोट है. राजौरी के नौशेरा सेक्टर में 11 जनवरी को एक मेजर सहित दो कर्मी शहीद हो गए थे.गौरतलब है कि पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके साथ ही कई जवान बुरी तरह घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: देश के लिए शहीद हुए CRPF के ये 40 बहादुर जवान, देखें पूरी लिस्ट, नाम और फोटो
हमला जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपुरा में हुआ था. जवानों से भरी गाड़ियां हाइवे से गुजर रही थीं. उसी वक्त हमला हुआ और फिर गाड़ी में आग लग गई.