सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- धर्म पर झूठ बोलने से बढ़ा कट्टरवाद, आतंकवाद बना कई सिर वाला राक्षस

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में युवाओं को धर्म के बारे में गलत जानकारी देकर कट्टर बनाया जा रहा है जो युद्ध के सामान है. रायसीना डायलॉग 2019 में बोलते हुए बिपिन रावत ने कहा कि कट्टरता ने देश में नया रूप ले लिया है.

आर्मी चीफ बिपिन रावत (File Photo)

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन ( Bipin Rawat) रावत ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में युवाओं को धर्म के बारे में गलत जानकारी देकर कट्टर बनाया जा रहा है जो युद्ध के सामान है. रायसीना डायलॉग 2019 (Raisina Dialouge 2019) में बोलते हुए बिपिन रावत ने कहा कि कट्टरता ने देश में नया रूप ले लिया है.

सेना प्रमुख ने ‘रायसीना डायलॉग’ में कहा कि आतंकवाद अब कई सिर वाले राक्षस की तरह अपने पैर पसार रहा है. आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को देखना चाहिए कि वहां झूठी खबरें और गलत जानकारी न फैले, जिससे कट्टरता बढ़ती है. सोशल मीडिया के जरिए बढ़ रहा कट्टरवाद ही आतंकी संगठनों को फंडिंग जुटाने में भी मदद करता है.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को देश जब तक सरकारी नीति के तौर पर बढ़ावा देते रहेंगे, तब तक यह मौजूद रहेगा. आतंकवाद अब कई सिर वाले राक्षस की तरह अपने पैर पसार रहा है.

अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया पर जनरल रावत ने कहा कि तालिबान के साथ बातचीत होनी चाहिए, लेकिन यह बिना किसी शर्त के हो. गौरतलब हो कि भारत अफगानिस्तान का सबसे भरोसेमंद क्षेत्रीय साझेदार और क्षेत्र में विकास में सहायता देने वाला सबसे बड़ा सहयोगकर्ता है. भारत ने 2015 के अंत से विकास में सहायता के तौर पर एक अरब डालर का वादा किया है. इसके अलावा भारत अफगान के आधारभूत ढांचे पर दो अरब डालर पहले ही खर्च कर चुका है.

Share Now

\