आर्मी चीफ बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा- फिर से जरूरी है आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक
सेना प्रमुख ने कहा घाटी में युवाओं को बरगलाया जा रहा है और आतंकवाद की राह पर धकेलने का काम किया जा रहा है. वहीं जो युवाओं को गुमराह कर रहे हैं उनके बच्चे विदेशों में मौज कर रहे हैं
नई दिल्ली. भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियो को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हिंदी चैनल आज तक से बात करते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान सरकार ISI और सेना दोनों उनके अधीन नहीं आती हैं तब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगेगा. इसके साथ ही उन्होंने दुबारा आतंकवादियो के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने बात भी कही.
सेना प्रमुख ने कहा घाटी में युवाओं को बरगलाया जा रहा है और आतंकवाद की राह पर धकेलने का काम किया जा रहा है. वहीं जो युवाओं को गुमराह कर रहे हैं उनके बच्चे विदेशों में मौज कर रहे हैं. उन्होंने कहा सेना का ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दी कड़ी नसीहत, कहा-आतंकवाद के साथ शांतिवार्ता संभव नहीं
बता दें कि घाटी में सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सेना की इस पहल से अब आतंकवादियो की कमर टूटने लगी है. सेना ऑपरेशन कर के लगातार आतंकवादियो को मौत के घाट उतार रही है. जिससे चीढ़ के आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को अपना निशाना बना रहे हैं. पिछले सप्ताह आतंकियों ने तीन SPO की अगवा कर हत्या कर दी थी.
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद भारत सरकार ने इस बैठक को रद्द कर दिया था. भारत के इस फैसले के बाद पकिस्तान आग-बबूला हो गया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत सरकार पर कई सवाल भी उठाए थे.