औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हथियारबंद नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण के कार्य में लगी दो जेसीबी मशीनों को फूंक दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि 18 से 20 की संख्या में नक्सलियों के एक दस्ते ने चिरैया गांव में धावा बोल दिया और वहां सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीनों में आग लगा दी.
इस दौरान नक्सलियों ने वहां मजदूरों के साथ मारपीट की और सभी को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए. मदनपुर के थाना प्रभारी पंकज कुमार (Pankaj Kumar) ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य स्थानीय ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है व मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें: झारखंड: सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
इस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि नक्सलियों ने लेवी (रंगदारी) नहीं मिलने के कारण इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है.