नई दिल्ली, 10 नवंबर : दिल्ली के लोग मंगलवार की सुबह बेहद प्रदूषित हवा (Air Pollution) के बीच जागे क्योंकि यहां की हवा की गुणवत्ता बेहद 'गंभीर' स्थिति में है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 761 पर था क्योंकि पीएम10 प्रमुख प्रदूषक था. वहीं शहर में ²श्यता सीमा सुबह 9 बजे 192 मीटर पर थी. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में डाल दिया है.
सफर ने कहा कि पीएम10 प्रदूषक 573 पर गंभीर श्रेणी में है जबकि पीएम2.5 प्रदूषक भी 384 की गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. बता दें कि 0-50 के बीच का एक्यूआई अच्छा माना जाता है, वहीं 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर/खतरनाक चिह्न्ति किया गया है.
दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से स्मॉग छाई हुई है। AQI अभी भी गंभीर श्रेणी में है। तस्वीरें बारापुला से। pic.twitter.com/QI9KKOgZtj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
गौरतलब है कि दिल्ली में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए धूल के प्रदूषण को कम करने के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव किया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान चला रखा है. उससे ऑड ईवन अभियान के समानांतर काफी बड़े पैमाने पर प्रदूषण कम हो रहा है.