Noida Air Pollution: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की एयर क्वालिटी डेंजर जोन में है.हालांकि, इससे अगले 48 घंटों में थोड़ी राहत मिलने वाली है. उत्तर-पश्चिम हवाएं प्रदूषण अपने साथ उड़ा ले जाएंगी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. ये हवाएं लगातार 5 से 7 दिनों तक चल सकती हैं। इससे करीब 50 प्रतिशत प्रदूषण कम होगा. फिलहाल हालात बद से बदतर होने के कारण जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने प्री स्कूल से लेकर क्लास 9 तक के लिए आदेश जारी किया है.
जिसके मुताबिक सभी बोर्ड के स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. नोएडा जिला प्रशासन ने प्रदूषण को देखते हुए 3 दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल 8 से 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार शाम 4 बजे सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की एयर क्वालिटी काफी खराब दर्ज की गई। इंडेक्स में यहां का एक्यूआई 450 है, जो डेंजर जोन में है.
मौसम विशेषज्ञों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक बारिश नहीं होगी, तब तक एयर क्वालिटी में सुधार की गुंजाइश बेहद कम है. वहीं, गाजियाबाद की बात करें तो वहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 नापा गया है। नोएडा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 नापा गया है। इस बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आंखों में जलन भी हो रही है।