Apple Jobs: एप्पल का बड़ा प्लान, भारत में 5 लाख लोगों को नौकरियां देगी कंपनी

दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple भारत में लाखों की संख्या में नौकरी देने वाली है. iPhone निर्माता कंपनी अगले 3 साल में भारत में लगभग 5 लाख नौकरियां देगी. यह नौकरियां एप्पल के वेंडर्स के जरिए दी जाएंगी.

Apple Jobs: एप्पल का बड़ा प्लान, भारत में 5 लाख लोगों को नौकरियां देगी कंपनी

नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple भारत में लाखों की संख्या में नौकरी देने वाली है. iPhone निर्माता कंपनी अगले 3 साल में भारत में लगभग 5 लाख नौकरियां देगी. यह नौकरियां एप्पल के वेंडर्स के जरिए दी जाएंगी. फिलहाल एप्पल के वेंडर और सप्लायर्स भारत में 1.5 लाख लोगों को नौकरियां दे चुके हैं. Apple के लिए दो संयंत्र चलाने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करती है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, "एप्पल भारत में नियुक्तियों में तेजी ला रहा है. एक पुराने अनुमान के अनुसार, यह अपने विक्रेताओं और कलपुर्जे आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से अगले तीन साल में पांच लाख लोगों को रोजगार देने जा रहा है."

भारत में अपना प्रोडक्शन 5 गुना करना चाहती है Apple

Apple ने भारत में अपना प्रोडक्शन लगभग 5 गुना करने की योजना बनाई हुई है. कंपनी अगले 5 साल में भारत में अपने प्रोडक्शन को लगभग 40 अरब डॉलर (3.32 लाख करोड़ रुपये) तक ले जाना चाहती है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने के लिए एप्पल को काफी नौकरियां भी देनी होंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

1xBet पर क्रिप्टो समर: ड्रॉ में iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy S24 Ultra, Apple Watch Ultra 2 और अन्य गैजेट्स जीतें

Flipkart GOAT Sale या Amazon Prime Day Sale, कहां मिल रहा है ज्यादा डिस्काउंट? एक क्लिक में पाएं सही जानकारी

VIDEO: छोटी उम्र में बड़ा कांड! आगरा में iPhone के लिए लुटेरे बन गए 10वीं के छात्र, ₹10 लाख की गोल्ड चेन लूटकर 2.70 लाख में बेची

Amazon Prime Day Sale 2025: Apple, Samsung और अन्य गैजेट्स पर पाएं बेहतरीन डील्स

\