आधार डेटा में सेंध लगाने वालो की अब खैर नहीं, लगेगा 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, होगी दस साल की जेल

आधार डेटा में सेंध लगाने वालों के लिए बुरी खबर है. जल्द ही मोदी सरकार आधार डेटा को सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने वाली है. इसके बाद से आधार डेटा चुराने पर एक करोड़ रुपए का भारी भरकम जुर्माना और डेटा हैकिंग पर दस साल के कठोर कारावास की सजा मिलेगी.

आधार डेटा में सेंध लगाने वालो की अब खैर नहीं, लगेगा 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, होगी दस साल की जेल
आधार कार्ड (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: आधार (Aadhaar) डेटा में सेंध लगाने वालों के लिए बुरी खबर है. जल्द ही मोदी सरकार आधार डेटा को सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने वाली है. इसके बाद से आधार डेटा चुराने पर एक करोड़ रुपए का भारी भरकम जुर्माना और डेटा हैकिंग पर दस साल के कठोर कारावास की सजा मिलेगी. इस संबंध में विधेयक संसद के चालू शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे सरकार जल्द ही आधार डेटा चुराने पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना तथा डाटा की हैकिंग पर दस साल के कठोर कारावास की सजा देने का कानूनी प्रावधान करने वाली है. जुड़े विधेयकों के मसौदों को सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़े- चंद मिनटों में घर बैठे ही सही हो जाएगा आधार कार्ड का एड्रेस, अपनाएं यह आसान प्रक्रिया

वहीं बैंक खातों और मोबाइल फोन के सिम कार्ड खरीदने के लिए उसकी वैधता सुनिश्चित करने के लिए भी कानूनों में संशोधन किया जाने वाला है. सरकार इसके लिए टेलीग्राफ अधिनियम, धनशोधन निरोधक कानून और आधार अधिनियम में संशोधन करेगी.

गौरतलब हो कि हाल के दिनों में आधार डेटा की सुरक्षा को लेकर देश की शीर्ष न्यायालय ने चिंता जताई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है. फिलहाल सरकार की ओर से इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है.


संबंधित खबरें

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड अपडेट के लिए अब लगेंगे ये दस्तावेज, जानिए पूरी लिस्ट

UIDAI का नया ऐलान: अब Aadhaar Card बनवाने या अपडेट कराने के लिए चाहिए ये Documents, जानिए पूरी लिस्ट

Change Mobile Number in Aadhaar Card: बदल गया है आपका मोबाइल नंबर? ऐसे करें आधार कार्ड में अपडेट, जानें आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Ration Card e-KYC Last Date: राशन कार्ड ई-केवाईसी की लास्ट डेट कब है? घर बैठे चेक करें स्टेटस और मोबाइल से मिनटों में पूरी करें प्रक्रिया

\