CAA विरोध प्रदर्शन: स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा संग कई बॉलीवुड हस्तियों ने जामिया के छात्रों का किया समर्थन
हालांकि हिरासत में लिए गए सभी स्टूडेंट्स को करीब 6 घंटे बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार सुबह इन छात्रों को रिहा कर दिया है.
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध देश में लगातार जारी है. इसके खिलाफ पहले पूर्वोत्तर, असम और बंगाल में विरोध हुआ. जिसके बाद दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) में इसका विरोध किया गया. जिसके चलते वहां हिंसा हुई. इसकी आग यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में पहुंच गई. ऐसे में स्वरा भास्कर से लेकर अनुभव सिन्हा तक कई सेलेब्स ने जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रोटेस्ट करने वाले छात्रों का समर्थन किया है. सभी ने दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाही की निंदा करते हुए स्टूडेंट्स का सपोर्ट किया.
खबरों के मुताबिक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रविवार को दिल्ली पुलिस और जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस हिंसक झड़प में कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हुए. दिल्ली पुलिस ने जामिया के करीब 50 छात्रों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद अब बॉलीवुड के कई सितारों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
स्वरा भास्कर
अनुभव सिन्हा
कोंकणा सेन शर्मा
सयानी गुप्ता
पुलिस की इस कार्यवाही से बॉलीवुड सितारें नाराज दिखाई दिए. हालांकि हिरासत में लिए गए सभी स्टूडेंट्स को करीब 6 घंटे बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार सुबह इन छात्रों को रिहा कर दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई हिंसा और पथराव में रविवार को कई पुलिसवाले घायल हुए. साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी, एडिशनल डीजीपी (साउथ) 2 सहायक पुलिस आयुक्त, 5 स्टेशन हाउस ऑफिसर और इंस्पेक्टर्स घायल हुए. जामिया इलाके में रविवार को भड़की हिंसा अब काबू में है.