जम्मू, 1 जुलाई : 6,440 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शुक्रवार को जम्मू शहर के भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ. अधिकारियों ने कहा, "भगवती नगर आधार शिविर से आज सुबह 3.50 बजे और 4.10 बजे दो वाहनों से यात्रियों को रवाना किया गया."
शुक्रवार के तीर्थयात्रियों में पुरुष, महिलाएं, बच्चे, साधु और साध्वी शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा, "कुल 264 वाहन यात्रियों को ले जा रहे हैं, 111 वाहन बालटाल की ओर और 153 पहलगाम की ओर जा रहे हैं." इस साल की अमरनाथ यात्रा गुरुवार से शुरू हुई है और 11 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व पर श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी. यह भी पढ़ें : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, अमरनाथ जा रहे तीन तीर्थयात्री घायल
बालटाल मार्ग का उपयोग करने वालों को समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 24 किमी का ट्रेक करना पड़ता है. पहलगाम मार्ग की परंपराओं का उपयोग करने वालों को चार दिनों में 48 किमी की दूरी तय करनी होती है. दोनों मार्गो पर यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं.