उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को मासूम कुत्ते को बेरहमी से मारते हुए कैमरे में कैद किया गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति कुत्ते को पैरों से पकड़कर बार-बार जमीन पर पटखता है, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो जाती. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई. हजारों यूजर्स ने इस कृत्य की निंदा करते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी की पहचान हो चुकी है, और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने कहा, "यह मामला बेहद संवेदनशील है. वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."
सोशल मीडिया पर गुस्सा
एक जानवर की जान आज इंसान ने ली है, चुप क्यूं है संसार..? 😞
वीडियो किसान राजधानी कहे जाने वाले कस्बा सिसौली का बताया जा रहा है। @muzafarnagarpol #Muzaffarnagar #MuzaffarnagarNews pic.twitter.com/LhTZ4Cm9yd
— Amrish Baliyan (@amrishbaliyan) July 16, 2025
पशु अधिकार संगठनों की मांग – सख्त कानून और फास्ट ट्रैक सजा
PETA India, Animal Welfare Board of India और अन्य पशु अधिकार संगठनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि: "अगर आज इस दरिंदे को छोड़ दिया गया, तो कल ये किसी इंसान के साथ भी ऐसा ही कर सकता है. ऐसे लोगों को तुरंत जेल में डालना चाहिए."













QuickLY