अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, मुंबई में 7000 करोड़ रुपये की लागत वाले वर्सोवा-बांद्रा सीलिंक का करेगी निर्माण
अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 7,000 करोड़ रुपये की लागत से वर्सोवा-बांद्रा के बीच 17.17 किलोमीटर लंबे सी-लिंक का निर्माण करेगी. मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने यह परियोजना आरइन्फ्रा को अवार्ड की है, जो विश्वस्तरीय ठेकेदारों के सहयोग से परियोजना के कार्य पहले ही पूरी कर चुकी है.
अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure Limited) 7,000 करोड़ रुपये की लागत से वर्सोवा-बांद्रा (Versova-Bandra Sea Link) के बीच 17.17 किलोमीटर लंबे सी-लिंक (VBSL) का निर्माण करेगी. यह जानकारी बुधवार को कंपनी की ओर से दी गई. परियोजना पांच साल के भीतर चालू होगी, जिसके बाद 90 मिनट का सफर महज 10 मिनट में तय किया जाएगा. वीबीएसएल को मौजूदा बांद्रा-वर्ली सी-लिंक (BWSL) से जोड़ा जाएगा. बांद्रा-वर्ली सी-लिंक की लंबाई 5.6 किलोमीटर है.
मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने यह परियोजना आरइन्फ्रा को अवार्ड की है, जो विश्वस्तरीय ठेकेदारों के सहयोग से परियोजना के कार्य पहले ही पूरी कर चुकी है. बता दें कि वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक एक महत्वपूर्ण परियोजना है और बांद्रा-वर्ली सी-लिंक की तुलना में यह लगभग तीन गुनी बड़ी है. यह भी पढ़ें- 'मोदी कृपा' से फ्रांस में अनिल अंबानी की कंपनी के अरबों रुपये का टैक्स माफ हुआ: कांग्रेस
इससे पहले रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के प्रमुख अनिल अंबानी ने 11 जून को कहा था कि उनका समूह सभी ऋण देनदारियों को समय से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले 14 महीनों में उनके समूह ने 35,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है.
एजेंसी इनपुट