Andhra Pradesh Road Accidents: आंध्र प्रदेश में दो सड़क हादसों में पांच की मौत

आंध्र प्रदेश में गुरुवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. प्रकाशम जिले में हुई पहली दुर्घटना में, एक कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

अमरावती, 28 मार्च : आंध्र प्रदेश में गुरुवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. प्रकाशम जिले में हुई पहली दुर्घटना में, एक कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई. इससे उसमें यात्रा कर रहीं तीन महिलाओं की मौत हो गई.

तांगुटुरु टोल प्लाजा के पास दुर्घटना में दो अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान नेल्लोर जिले के कुंडुकुरु के निवासियों के रूप में हुई. वे पड़ोसी राज्य तेलंगाना के खम्मम जिले के पलवंचा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कुंडुकुरू लौट रहे थे. नेल्लोर जिले में एक अन्य दुर्घटना में, दो ड्राइवरों की उस समय मौत हो गई, जब खड़े ट्रक से एक मिनी लॉरी टकरा गई. यह भी पढ़ें : पंजाब सीएम भगवंत मान के घर आई लक्ष्मी, पत्नी गुरप्रीत ने बेटी को दिया जन्म

यह दुर्घटना वारिकुंटापाडु मंडल में भोग्यमवारी पल्ली के पास हुई. पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने टायर जांचने के लिए वाहन को सड़क के किनारे खड़ा किया था, तभी एक मिनी ट्रक ने इसमें पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई.

Share Now

\