Attempted Murder Caught on Camera: आंध्र प्रदेश में शख्स ने बुजुर्ग महिला की सोने की चेन छीनने  के लिए तौलिये से गला दबा कर मारने की कोशिश की, खौफनाक वीडियो CCTV में कैद
Elderly Woman (Photo Credits ANI)

Attempted Murder Caught on Camera:  आंध्र प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अनाकापल्ली में एक व्यक्ति ने एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन चुराने के इरादे से घर में घुसा. घर में महिला को अकेली पाकर वह गले से चेन छिनने की कोशिश की. जब महिला उसका विरोध किया तो उसने उसे मारने के लिए उसके गला को तौलिये से दबाने लगा. हालांकि किसी तरह से महिला अपनी जान बचाई. विचलित करने वाला वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला पुलिस तक पहुंचने पर आरोपी की पहचान एक केबल कर्मचारी गोविंद के रूप में हुई है. वहीं महिला की पहचान लक्ष्मी नारायणम्मा के रूप में हुई है. महिला के बारे में बताया जा रहा है कि करीब आठ तोले की सोने की चेन गले में पहन रखी थी.

Video: