विशाखापत्तनम्: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले के अच्युतापुरम् में विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) में शुक्रवार को हुए एक धमाके और उसके बाद लगी भीषण आग की चपेट में आने से सात मजदूर घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, साहिथी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड में रिएक्टर फटने से आग लग गई. तीन दमकल गाड़ियों के साथ अग्निशमन कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. PAN-Aadhaar Linking Deadline Ends Today: पैन-आधार लिंक करने का आज आखिरी मौका, नहीं किया तो कर लें वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, यहां जानें पैन कार्ड को आधार से कैसे करें लिंक
विस्फोट और आग से यूनिट के कर्मचारियों में दहशत फैल गई. सात कर्मचारी घायल हो गये. इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. फार्मा यूनिट के आसपास घना धुआं छा गया. पुलिस अधीक्षक मुरली कृष्ण ने कहा कि घटना के समय 35 कर्मचारी ड्यूटी पर थे.
28 कर्मचारी सुरक्षित बाहर भाग गया. एसपी ने कहा कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि आग बुझाने में दो घंटे लग सकते हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
गंभीर रूप से घायल लोगों में भुवनेश्वर के रमेश (45) के अलावा अनाकापल्ली जिले के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले सत्ती बाबू (35), नुकी नायडू (40) और तिरूपति (40) भी शामिल हैं. अन्य घायलों की पहचान राजू बाबू, आपा राव और पी. संतोष कुमार के रूप में हुई.