कोरोना वायरस का कहर, आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में 24 मौतों, कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 813 हुई
आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के कारण अबतक कुल 24 मौतें हो चुकी हैं और कुल मामलों की संख्या 813 हो गया है। राज्य के नोडल अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में सुबह 10 बजे तक महामारी के 56 नए मामले दर्ज किए गए.
अमरावती: आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के कारण अबतक कुल 24 मौतें हो चुकी हैं और कुल मामलों की संख्या 813 हो गया है. राज्य के नोडल अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में सुबह 10 बजे तक महामारी के 56 नए मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों से जारी रुझान के अनुसार, कुरनूल और गुंटूर जिलों दोनों में ही 19 मामले देखने को मिले हैं, जो कि राज्य में सामने आए कोरोनावायरस के सबसे अधिक मामले हैं।"
इन दोनों जिलों के अलावा कडप्पा, प्रकाशम और नेल्लोर जिलों ने क्रमश: पांच, चार और तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच दो और व्यक्तियों के संक्रमण के चलते दम तोड़ने के कारण राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। वहीं, उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 120 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि वर्तमान में कुल 613 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हैं।